Sanjeev Goenka Angry On KL Rahul: 8 मई को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के मैच नंबर 57 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और लखनऊ सुपर जायंट्स (एसआरएच) की भिड़ंत हुई।
हैदराबाद में हुए इस मैच में लखनऊ को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने मिलकर 58 गेंदों में 166 रनों का रिकॉर्ड तोड़ लक्ष्य हासिल कर लिया, जो पुरुष टी20 क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा दस ओवर का स्कोर है.
इस मैच में हार के बाद केएल राहुल और लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका के बीच का एक वीडियो चर्चा में है, जिसमें वह केएल राहुल पर काफी नाराज नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद क्रिकेट फैंस भी काफी नाराज दिखे. उन्होंने गोयनका के व्यवहार पर सवाल उठाए.
इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से 10 विकेट से हारने के बाद केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मालिक संजीव गोयनका के सामने पूरी तरह बेबस नजर आए.
वीडियो देखने के दौरान कमेंटेटर यह भी कहने से नहीं चूके कि ऐसी बातचीत ड्रेसिंग रूम के अंदर बंद कमरे में होनी चाहिए. राहुल से बातचीत में गोयनका काफी गुस्से में दिखे. यह वीडियो सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है.
Sanjeev Goenka Angry On KL Rahul
वीडियो वायरल होते ही कई क्रिकेट फैंस और यूजर्स यह कहने से नहीं चूके कि हार के बाद मैदान पर गोयनका का इस तरह बात करना गलत है, जबकि कैमरे उन्हीं पर थे.
कुल मिलाकर जो वीडियो सामने आए हैं वो क्रिकेट फैंस को आहत करने वाले थे. सोशल मीडिया यूजर्स ने ये वीडियो देखकर कहा कि गोयनका ने जो किया वह ठीक नहीं है.
संजीव गोयनका का गुस्सा सिर्फ केएल राहुल तक ही सीमित नहीं था बल्कि उनका गुस्सा टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर पर भी फूटा था.
हैदराबाद (उप्पल) के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में रन चेज़ के दौरान हेड और अभिषेक के बीच बुरी झड़प हो गई. खास बात यह रही कि मैच के बाद एलएसजी के कप्तान केएल राहुल ने खुद ‘ट्रैविशेक’ (ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा) की तारीफ की.
ट्रैविस हेड (ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा) की जोड़ी में से एक अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों में 75 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे, उनका स्ट्राइक रेट 267.85 था।
वहीं ट्रैविस हेड ने 30 गेंदों में 89 रन बनाए, उन्होंने लखनऊ सुपर जाइंट्स के गेंदबाजों को जहां मन किया, वहां छकाया. हेड की पारी में सिर्फ 8 चौके और 8 छक्के शामिल रहे. इस दौरान ट्रैविस हेड का स्ट्राइक रेट 296.66 का रहा.
केएल राहुल ने कहा कि उन्होंने ऐसी बैटिंग टीवी पर देखी है…
हेड और अभिषेक ने 58 गेंदों में 166 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. जो पुरुष टी20 क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा दस ओवर का स्कोर है. लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल को भी यकीन नहीं हो रहा कि उनके साथ क्या हुआ. दोनों की बैटिंग देख हैरान हुए केएल राहुल, मैच के बाद बोले- मेरे पास शब्द नहीं हैं.
हमने टीवी पर इस तरह की बल्लेबाजी देखी है, लेकिन यह अवास्तविक बल्लेबाजी थी।’ दोनों ने अपने छक्के मारने के कौशल पर कड़ी मेहनत की है। उन्होंने हमें यह जानने का मौका नहीं दिया कि दूसरी पारी में पिच कैसी है.’ उन्हें रोकना मुश्किल था क्योंकि उन्होंने पहली गेंद से ही आक्रमण कर दिया था.’
केएल राहुल ने आगे कहा- एक बार जब आप हारने लगते हैं तो आपके द्वारा लिए गए फैसले संदिग्ध हो जाते हैं. हम 40-50 रन कम रह गये. जब हमने पावरप्ले में विकेट खोए तो हमें रन गति नहीं मिल पाई। आयुष और निकी (निकोलस पूरन) ने अच्छी बल्लेबाजी की और हमें 166 रन तक पहुंचाया। अगर हमें 240 रन भी मिलते तो भी वे इसका पीछा कर सकते थे।’
हमे आशा है आपको हमारी Sanjeev Goenka Angry On KL Rahul की जानकारी पसंद आई होगी अगर आपका प्रश्न हो तो हमे कमेंट करके ज़रूर बताए.
Also Read: WB Madhyamik 10th Result 2024 Toppers List: जिले के 8 टॉपर्स ने लहराया परचम